उज्जैन में कृष्ण गुरुजी की अनूठी पहल, इंदौर की 152 लावारिस अस्थियों का विधिवत विसर्जन - उज्जैन न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन शहर में कृष्णगुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने अज्ञात लोगों की अस्थियों को उज्जैन जा कर सिद्धवट घाट पर विधि विधान से श्राद्ध और तर्पण किया गया. मोक्ष दायिनी क्षिप्रा सिद्धवट पर विधिवत क्रिया की ब्रह्मभोज और खीर का वितरण हुआ. उज्जैन में एक अनोखा श्राद्घ और तर्पण हुआ जिसमें इंदौर के 152 लोगों की अस्थियां विसर्जित और तर्पण की गई जिनका इस दुनिया में कोई नहीं था.