मेरी मां के बराबर कोई नहीं...जंगल में बच्चे को पीठ पर लादकर सड़क पार करती नजर आई मादा भालू - पन्ना टाइगर रिजर्व में मादा भालू
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। टाइगर रिजर्व का एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मादा भालू की ममता दिखाई दे रही है. टाइगर रिजर्व में घूमते समय पर्यटकों ने इस अनोखे नजारे को देखा और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में एक मादा भालू अपने दो बच्चों को पीठ पर बैठाकर जंगल की सैर कराती नजर आई. पर्यटकों की जिप्सियों के बीच से यह भालू अपने बच्चों के साथ आराम से सड़क पार करती दिखाई दी. भालू आम तौर पर रात में ही घूमने निकलते हैं, और नाईट सफारी में ही दर्शकों को देखने मिलते हैं, लेकिन ये नजारा दिन के समय का है जा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दिखाई दिया. (Panna Tiger Reserve female bear seen crossing road)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST