ग्वालियर में वाहन चेकिंग के दौरान खुद को पुलिसकर्मी बताकर ASI से भिड़ा युवक, मामला दर्ज - ग्वालियर पुलिस वाहन चेकिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के उपनगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई. जिस युवक की बाइक पुलिस जब्त करने गई थी उसने अपने आप को बालाघाट में पदस्थ एक पुलिसकर्मी बताया है. वाद विवाद और गाली गलौज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वर्दीधारी एएसआई के साथ कुछ युवक अभद्रता करते और अश्लील भाषा बोलते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल सेवा नगर इलाके में चेकिंग के दौरान एएसआई जवाहर सिंह ने दो पहिया वाहन को पकड़ लिया लेकिन सिविल ड्रेस में पहुंचे युवक ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए एएसआई के साथ धक्का-मुक्की की और गाली गलौज भी की है. युवक बार-बार वायरल वीडियो में मंत्री को फोन लगाने और वरिष्ठ अधिकारियों से एएसआई की शिकायत करने की बात कह रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभद्रता करने वाले कथित पुलिसकर्मी और उसके साथियों की तलाश की जा रही है