पन्ना में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन ने किया चक्का जाम - panna road accident
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना: सिमरिया मोहंद्रा मुख्य सड़क मार्ग से 1 किलोमीटर आगे बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस सड़क हादसे में एक 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी. वही पूरे मामले पर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया जानकारी अनुसार, 27 वर्षीय युवक हरिदास पटेल पिता दुर्गा पटेल निवासी सूरजपुरा मोटर बाइक से कुंवाताल मेला जा रहा था. तभी सिमरिया से 1 किलोमीटर आगे निर्माणाधीन पुलिया में मोटर बाइक गिर जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में मृतकके घरवालों का आरोप है कि पूरी लापरवाही सड़क बनाने वाले ठेकेदार की है. जिसके विरोध में परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस की महिला नेत्री जीरा बाई भी शामिल रहीं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों के प्रदर्शन को शांत कराया और भरोसा भी दिया कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.