जानें क्या है बंदरिया की महिलाओं से दुश्मनी, देखते ही करती है हमला, कलेक्टर के पास पहुंची शिकायत - शिवपुरी में बंदरिया की शिकायत
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के अमोला की दर्जनों महिलाएं शिवपुरी कलेक्टर के पास एक अजीबोगरीब समस्या लेकर पहुंची. गांव में एक बंदरिया का इतना आतंक है कि महिलाएं उसके वजह से घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं अगर वह घर से बाहर निकलती है तो बंदरिया उन महिलाओं पर हमला कर देती है. शिकायत लेकर पहुंची उषा केवट ने बताया कि पिछले 6 से 8 महीने से गांव में मौजूद बंदरिया से महिलाएं परेशान है. बंदरिया ने 3 महिलाओं पर हमला कर दिया जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.इससे पहले भी कई महिलाओं पर बंदरिया हमला कर चुकी है. महिलाओं ने बताया कि गांव में दर्जनों बंदर हैं पर बंदर कभी भी किसी महिला पर या पुरुष पर हमला नहीं करते हैं बस यह बंदरिया हम महिलाओं पर हमला करती है. इससे पहले भी वन विभाग और 181 पर इस बंदरिया की शिकायत कर चुकें हैं. महिलाओं ने मांग की कि इस बंदरिया को पकड़कर गांव से बाहर किया जाए.