15 फीट का अजगर देख ग्रामीणों के उड़े होश, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू - विदिशा 15 फीट का अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज तहसील के गांव सैलरी में 15 फीट के अजगर को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. रात के समय एक नीम के पेड़ पर विशालकाय 15 फीट का अजगर ग्रामीणों ने देखा. जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी ने ये बात स्नेक सेवर को बताई और मौके के लिए रवाना हो गए(Vidisha python video viral). वनकर्मी सहित स्नेक सेवर परवेज मौके पर पहुंचे. स्नेक सेवर परवेज ने अपनी जान पर खेल कर पेड़ से सुरक्षित अजगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद वन कर्मियों की उपस्तिथि में अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. परवेज लगातार 20 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST