Vidisha News: माधव उद्यान में उत्पात मचाने वाले 2 बदमाश धरे गये, गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। शहर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले माधव उद्यान में 6 युवकों द्वारा उत्पात मचाने, तोड़फोड़ एवं झगड़ा करने का मामला सामने आया है. इस पर युवकों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके आधार पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बीती शाम को गदर करने वाले मंगलवार को माधव उद्यान अंडर ब्रिज के पास 2 व्यक्ति उत्पात मचा रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई. वहीं, वायरल वीडियो व फुटेज के आधार पर उत्पात करने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई, जिसमें इनकी देवदत्त वर्मा और निखिल साहू के तौर पर पहचान हुई है. इस मामले को लेकर टीआई आशुतोष सिंह राजपूत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.