MP Congress Rally: कांग्रेस नेता ने पार्टी के समर्थन में निकाली अनोखी रैली, संजय सागर डैम में 30 नाव के काफीले के साथ शामिल हुए कार्यकर्ता - Sanjay Sagar Dam Rally of Congress
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 11, 2023, 3:44 PM IST
|Updated : Sep 11, 2023, 3:49 PM IST
विदिशा। ये नजारा विदिशा के शमशाबाद विधानसभा में स्थित संजय सागर डैम का है. यहां कांग्रेस के समर्थन में गांव के लोगों का समर्थन देखने को मिला. क्षेत्र के नेता सिंधु विक्रम सिंह पूरी तरह से कांग्रेस के समर्थन में आ गए. उसी के तहत आज नगर के मछुआरा संघ ने उनका समर्थन करते हुए संजय सागर बांध की नदी में 5 किलोमीटर की नौका रैली निकाली. इस अनोखी रैली के दौरान सभी ने कांग्रेस का समर्थन किया. करीब 39 नाव के काफीले के साथ नदी में रैली निकाली गई. साथ ही लोगों ने फूल बरसाकर इस रैली का स्वागत भी किया. रैली का नेतृत्व कर रहे विक्रम सिंह ने कहा- नगर में पहली बार ऐसी जल रैली रहवासियों के आर्कषण का केंद्र रही. लोगो ने बड़ी संख्या में नदी के किनारे से रैली का आनंद लिया है.