Vidisha Medical College: 4 माह से सैलरी नहीं मिलने पर सिक्योरिटी गार्ड व वार्ड बॉय धरने पर बैठे - सिक्योरिटी गार्ड व वार्ड बॉय को सैलरी नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड व वार्ड बॉय ने चार माह से सैलरी नहीं मिलने से परेशान होकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि 4 माह से हम लोगों को सैलरी नहीं दी गई. हम लोग यहां रेंट पर रहते हैं. मकान मालिक हमसे पैसे मांगते हैं. सैलरी ना मिलने के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सभी लोग एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी के बिल लगे हुए हैं. हमारे पास अभी बजट नहीं आया. जैसे ही बजट आ जाएगा, वैसे ही हम सैलरी बांट देंगे.