उत्तराखंड से आए पंडा को शराबी ने पीटा, बुलवाया प्रीतम लोधी जिंदाबाद का नारा - शिवपुरी में शराबी ने साधु को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा में एक शराबी युवक ने उत्तराखंड से आए एक बाबा को चप्पलों से पीट दिया. बाबा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोज लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उत्तराखंड के धनेती के रहने वाले पंडा 60 वर्षीय पुरुषोत्तम वशिष्ट ने पुलिस को बताया कि हर साल अपने साथियों के साथ उत्तराखंड से शिवपुरी जिले में अपने परिचित यजमानों के घर आते हैं. उनसे धर्म प्रचार करने के लिए मेल मिलाप के बाद भिक्षा लेकर चले जाते है. बाबा बीती शाम को बड़ौरा गांव आए हुए थे. इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवक आया और उसने कॉलर पकड़कर मारपीट कर दी. बाबा ने बताया जब मैंने उससे छोड़ने को कहा तो इसी बात पर उसने मुझे चप्पलों से पीटा और ग्रामीणों के बीच ले गया. जहां युवक किसी प्रीतम सिंह लोधी जिंदाबाद ने नारे लगाने की कहने लगा. बाबा ने बताया कि जब मैनें प्रीतम लोधी जिंदाबाद के नारे लगाए तब युवक ने मुझे छोड़ा. बता दें भाजपा नेता प्रीतम लोधी कथावाचकों पर विवादित बयान देने को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.