पन्ना में युवक की अनोखी भक्ति, शरीर पर बोए जवारे - शरीर पर बोए जवारे
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। देशभर में इस समय शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि चल रहा है. सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक शक्ति की भक्ति से वातावरण धर्ममय हो गया है. श्रद्धालु घरों एवं मंदिरों में जवारे बोए हुए हैं, जवारे खुशहाली का प्रतीक माने जाते हैं. लोग विभिन्न प्रकार से माता की भक्ति कर रहे हैं. कोई बिना अन्न के, तो कोई बिना अन्न जल के, तो कोई केवल फल के साथ उपवास व्रत करता है. वहीं पन्ना जिले की ग्राम पंचायत इमलिया में भक्ति की पराकाष्ठा का अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति राजा भैया पटेल माता जोगनी के मंदिर में अपने शरीर पर जवारे बोए हुए है. भक्ति का ऐसा समर्पण विरले ही देखने को मिलता है.