केंद्रीय मंत्री सिंधिया का शिवपुरी में दिखा अलग अंदाज, BJP नेता के बेटे की शादी में हुए शामिल, देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार की रात शिवपुरी जिले के 1 दिवसीय दौरे पर आए थे. यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर सिंधिया ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और उसके बाद वे दिल्ली वापस लौट गए. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलारस विधानसभा के खरैह गांव के रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र रघुवंशी के बेटे अंकित रघुवंशी के शादी में शामिल होने पहुंचे थे. शादी समारोह कोलारस नगर के गोपाल जी गार्डन में आयोजित हुआ था. यहां पहुंच मंत्री सिंधिया ने वर-वधू को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं. इस शादी समारोह में केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगभग 30 मिनट तक रुके. इस दौरान उन्होंने एक-एक कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. मंत्री सिंधिया का इस बार अलग अंदाज देखने को मिला, सिंधिया के स्वागत के लिए मंच पर मंगाये गये बड़े हार को सिंधिया ने खुद न पहनते हुए अपने हाथों से दूल्हे अंकित को पहनाई.