बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में शावक ने चीतल का किया शिकार, देखें VIDEO - Bandhavgarh Tiger Hunting Video
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। बाघिन और बाघ को सबसे खूंखार जानवरों में से एक माना जाता है. जंगल में अगर वह मौजूद हैं तो अन्य जानवर उस इलाके में जाने से डरते हैं. टाइगर इतनी तेजी से अटैक करता है कि सामने वाले को सोचने समझने का मौका ही नहीं मिलता. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में जंगल में घूम रहे चीतल पर डाटी नामक मादा बाघिन का शावक हमला कर देता है और चीतल को अपने मुंह में दबोच लेता है. चीतल बार-बार उसे झटकने की कोशिश करता है. लेकिन वह बाघिन के शावक के मुंह से खुद को छुड़ा नहीं पाया और शावक उसे अपने साथ ले जाता है. इसका एक करीब 55 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, बाघ के शावक के शिकार को ले जाते हुए पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया और जमकर शेयर भी किया. इस दृश्य को देख पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.