आमिर खुद को बता रहा था राहुल, लव जिहाद के शक में हो गई पिटाई - उज्जैन क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन में कुछ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एक युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. संगठन के लोगों ने युवक पर लव जेहाद करने का आरोप लगाया. दरअसल युवक एक लड़की के साथ तरणताल कोठी रोड स्थित पार्क में बैठा था. जहां पहुंचकर हिंदूवादी संगठन के लोग उसको पीटने लगे और युवक से असली नाम पूछने लगे. इस दौरान युवक के साथ हाथापाई भी हुई. वहीं युवक के साथ मौजूद लड़की युवक को बचाती रही. युवक की जेब में मिले आधार कार्ड में युवक का नाम आमिर खान लिखा था. हिंदूवादी संगठन की शिकायत पर माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर, युवक और युवती दोनों को थाने ले गई. जानकारी के अनुसार हिन्दू युवती पहले से शादीशुदा है और अपनी मां के पास रहती है. मामले में टीआई मनीष लोध ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. बजरंग दल के जिला संयोजक पिंटू कौशल ने बताया कि सूचना मिलने पर युवक को पकड़ा, जिसने पहले अपना नाम पहले राहुल बताया फिर वह आमिर खान निकला. लव जिहाद की आशंका पर पुलिस के सुपुर्द किया है.