Ujjain Weather News: बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर हुए जलमग्न, शहर के कई इलाकों में जलभराव - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। इंदौर, उज्जैन सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा है. शिप्रा नदी के राम घाट पर जलस्तर बढ़ने से मंदिर जलमग्न होने लगे हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं को घाट पर जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और उनसे सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई है. बता दें मां मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से राम घाट स्थित जितने भी मंदिर हैं सब जलमग्न होने लगे हैं. जो लोग अपने पितरों का तर्पण कराने आ रहे हैं उन्हें दूसरे स्थान पर बैठकर तर्पण की व्यवस्था करनी पड़ रही है. उधर, उज्जैन में भारी बारिश होने के कारण कई क्षेत्रो में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसमें नई सड़क, इंदौर गेट, गदा पुलिया, चामुंडा माता, देवास गेट, मालीपुरा, बहादुरगंज, एटलस चौराहा, लआर्य समाज मार्ग शामिल है.