MP: विराट संत सम्मेलन में शामिल हुए CM शिवराज, संतों से लिया आशीर्वाद, बोले-संभलकर चलना जरूरी - उज्जैन विराट संत सम्मेलन में पहुंचे सीएम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 14, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

उज्जैन। जिले के चार धाम मंदिर में चल रहे विराट संत सम्मेलन (ujjain virat sant sammelan) में सीएम शिवराज आज शामिल हुए(cm shivraj visit ujjain). सीएम ने मंच से साधु संतों के साथ चार धाम संदेश किताब का विमोचन किया. जिसके बाद संबोधन देते हुए कहा कि संतों से ही आशीर्वाद और प्रेरणा मिलती है (cm address sant sammelan). इस दौरान सीएम ने कहा कि महाकाल महालोक का पहला चरण बना है, दूसरा भी बनने वाला है. यह अवंतिका नगरी तीन लोक से न्यारी है. कहते हैं तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा, सब बाबा की कृपा है जो कार्य हो रहे हैं, हमने कुछ नहीं किया है. सीएम ने कहा कि भगवान राम ने उत्तर से दक्षिण तक भारत को जोड़ा, श्री कृष्ण ने पूर्व से पश्चिम तक जोड़ा, लेकिन आदि गुरु शंकराचार्य ने चारों दिशाओं को जोड़ा. जुलाई अगस्त तक पहले चरण का कार्य ओंकारेश्वर में पूरा हो जाएगा. राजनीति की राह में चलते-चलते फिसल जाते हैं, इसलिए संभल कर चलना जरूरी है. क्योंकि राजनीति में फिसलाने वाले और बाधा पहुंचाने वाले बहुत मिलेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.