चलती ट्रेन से गिरी महिला जीआरपी के जवान ने बचाई जान, देखें घटना का लाइव फुटेज - उज्जैन ट्रेन एक्सीडेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। रेल्वे स्टेशन पर एक महिला यात्री रणथंभौर एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गई. महिला ट्रेन के साथ ही घिसटने लगी जिसे देख जीआरपी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को हादसे का शिकार होने से बच गई. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें महिला चलती ट्रेन से कूदते हुए नजर आ रही है, लेकिन कूदते वक्त ट्रेन के गेट से वह नीचे की ओर पटरियों की तरफ जाने लगती है. मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री को सुरक्षित बाहर खींच लिया. घटना 31 अक्टूबर की शाम प्लेटफॉर्म नंबर 1 की है. गनीमत रही हादसे के दौरान महिला यात्री और उसको बचाने वाले किसी को कोई चोट नहीं आई. (ujjain railway station video) (grp police save woman in ujjain) (ujjain train accident) (mp news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST