Ujjain News: महिदपुर में बिजली कंपनी के दफ्तर के सामने ग्रामीणों ने किया 2 घंटे चक्काजाम - ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। भीषण गर्मी में लगभग 15 दिन से डीपी भी बंद पड़े रहने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली कंपनी महिदपुर के सामने 2 घंटे तक चक्काजाम किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. दरअसल, महिदपुर तहसील के ग्राम कढ़ाई का जहां पर 4 वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने नई डीपी लगाने के लिए आवेदन किया था, जिसकी सुनवाई आज नहीं हो पाई. इससे परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को चक्का जाम कर दिया. बता दें कि नई डीपी लगाने की मांग को बिजली कंपनी ने पूर्ण नहीं किया. वहीं, 15 दिन से गांव में लगी डीपी भी बंद पड़ी है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया. लेकिन बिजली कंपनी की ओर से डीपी नहीं लगाई गई. इस कारण गांव में पूर्ण रूप से लाइट बंद है. गर्मी में ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.