Saptarishis Idols Restored: महाकाल लोक में सप्तर्षियों की 6 नई मूर्तियां दोबारा की गईं स्थापित, जल्द किया जाएगा लोकार्पण - mp hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर के पास बने महाकाल लोक में लगी सप्तर्षियों की मूर्तियां 28 मई के दिन तेज आंधी तूफान के कारण जमीन पर गिर के टूट गई थीं. जिसको लेकर राजनीति भी गरमाई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद मुंबई में बनी नई मूर्तियां महाकाल लोक में दोबारा स्थापित कर दी गईं. अब दोबारा महाकाल लोक की रौनक बढ़ जाएगी. मूर्तियों को लेकर भ्रष्टाचार से लेकर तमाम प्रकार के आरोप सरकार पर लगे थे. लोकायुक्त भी इस पर मामले की जांच कर रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई मूर्तियां लगाने के आदेश दिए थे और जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उस कंपनी ने मुंबई में नई मूर्तियां बनाकर उज्जैन पहुंचा दीं. ढाई महीने के बाद मूर्तियां दोबारा स्थापना कर दी गई हैं, लेकिन मूर्तियों का लोकार्पण होना बाकी है.