Ujjain News: शासकीय कन्या स्कूल के स्टोर रूम में लगी आग, पेपर और फर्नीचर जल कर खाक - उज्जैन शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के कॉपी किताब के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. धुआं उठता देख कर्मचारी जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. कर्मचारी ने माधव नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि स्कूल की छुट्टी रहने के कारण बच्चे नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. एसीपी गिरीश तिवारी ने बताया कि "उज्जैन दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. दमकल की गाड़ियां आने से पहले स्कूल के स्टॉफ ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कमरे में रखा कुछ सामान रद्दी पेपर और फर्नीचर जल गया है. दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया."