Theft case in Ujjain: दादा की बहादुरी! घर में घुसे नाबालिग चोर से भिड़ गया 67 साल का बुजुर्ग, जानिए फिर क्या हुआ... - उज्जैन में घर में चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुभाष नगर कॉलोनी में रहने वाले दयाराम लालवानी (उम्र 67 साल) के घर में 1 और 2 अगस्त की दरमियानी रात को एक नाबालिग चोर घर में चोरी के इरादे से घुस गया. उठापटक की आवाज सुन दयाराम लालवानी उठ गए, लेकिन तब तक चोर ने घर में रखे सोने-चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर लिया था. लेकिन दयाराम ने हिम्मत दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया. इस दौरान चोर ने अपने पास रखे ओजार से दयाराम पर हमला कर जमीन पर गिरा दिया और दीवार फांद कर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर और दयाराम के बीच काफी देर तक संघर्ष चलता रहा. नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील के मुताबिक ''नाबालिग चोर पासी के क्षेत्र शास्त्री नगर में रहता है और वह आदतन अपराधी है. पहले भी चोरी की घटनाओं में पकड़ा जा चुका है. लेकिन नाबालिग होने का फायदा उठाकर वह हर बार छूट जाता है. पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर उसकी पहचान कर उसे पकड़ लिया है. उसे अवश्य जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.''