Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन पहुंची अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, भगवान महाकाल का लिया आशीर्वाद - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से बड़ी संख्या में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार को फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने महाकाल मंदिर में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया. अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, उज्जैन में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं. लेकिन इससे पहले वह महाकाल मंदिर पहुंचीं. मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के कारण उन्होंने नंदीगृह से दर्शन किए. मंदिर परिसर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर और साक्षी गोपाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर दर्शन लाभ लिए. दर्शन करने के बाद हिमानी शिवपुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''बाबा महाकाल से सब की खुशहाली की प्रार्थना की है. उज्जैन आने का उद्देश्य ही महाकाल दर्शन करना था. बाबा के दर्शन मात्र से सब कुछ मिल जाता है.'' हालांकि गर्भगृह बंद होने के कारण वे कुछ मायूस भी नजर आई. उन्होंने कहा कि ''अगली बार गर्भगृह से दर्शन करने आउंगी.''