उज्जैन में बीच सड़क पर WWF स्टाइल में भिड़ गईं युवतियां, एक दूसरे के बाल खींचे, अपशब्द कहे - उज्जैन की लड़कियां सड़क पर भिड़ीं
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन के हरसिद्धि माता मंदिर के पास मौजूद शेर वाले चौराहे पर युवक और युवतियों का हंगामा देखने को मिला. इंदौर से उज्जैन आए युवक युवतियों के एक ग्रुप में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई(Ujjain girls fight on road). जिसके बाद विवाद बढ़ते ही युवतियां आपस में एक दूसरे को अपशब्द कहने लगी और लड़ाई शुरू हो गई. लड़कियां मारपीट के साथ ही एक दूसरे के बाल खींचने लगी. इस बीच साथ में मौजूद लड़कों ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं रुकी. इसका मौके पर मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST