Ujjain Crime News: एक युवती ने कपड़े फाड़कर पीटने का आरोप लगाया है, पुलिस ने दोनों के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने वीडियो के माध्यम से कुछ लोगों पर उसे निःवस्त्र कर पीटने का आरोप लगाया है. आरोप है कि महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई. मामला सामने आने पर आनन-फानन में पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों ही पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर दी. महिला आरोप लगा रही थी कि उसके खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्ष आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और दोनों के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है. मामले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे डीसीपी ने खंडन करते हुए कहा कि इस तरह की कोई घटना महिला के साथ नहीं हुई है मारपीट जरूर हुई है महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. महिला ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वह हमारी मदद करे.