उज्जैन में तलवार से धमकाते हुए वीडियो आया सामने, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार - उज्जैन क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महिदपुर थाना के पर्वतखेड़ा गांव के निवासी विशन ने एसपी आफिस में आवेदन देकर पड़ोसी की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि पड़ोसी कृषक भंवर शासकीय जमीन पर लगे हरे भरे व्रक्ष काट रहा था जिसे मना किया. इस पर भंवर ने परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज की व तलवार लेकर परिवार को जान से मारने की कोशिश की. पीड़ित किसान ने बताया कि कृषि भूमि पर स्थित कृषि पाइप लाइन पानी की मोटर को भी आग के हवाले कर दिया वह मेरे परिवार को आए दिन धमका रहा है. (ujjain crime news) (surfaced threatening with sword in ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST