उज्जैन में ग्रामीणों ने पेश की अनोखी मिसाल, गौ माता की मौत होने पर पूरे गांव ने निकाली अंतिम यात्रा - उज्जैन में कुंवारी मीरा गाय की अंतिम यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौ माता और अन्य पशु-पक्षियों के लिए 406 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा रहे थे, इसी दौरान गांव बकानिया में एक गौ माता ने दम तोड़ दिया था. इसकी वजह से पूरे गांव में मानो मातम छा गया हो. ग्रामीणों ने गौ माता के मरने पर ऐसी मिसाल पेश की कि अब हर कोई ग्रामीणों की तारीफ कर रहा है और मृतक गौ माता को याद कर रहा है. दरअसल, ग्रामीणों ने सहायक सचिव और सरपंच की मदद से पूरे गांव में गौ माता की अंतिम यात्रा विधि विधान के साथ निकाली. इसमें ढोल बजाते हुए हरि कीर्तन भजन किए गए. गौ माता की विदाई पर हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं. अब इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.