Ujjain:आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान,घर-घर पहुंचकर चेतावनी दे रही है पुलिस - आदतन अपराधियों की लिस्ट तैयार
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस सख्त है. पुलिस अब अपराधियों की कुंडली बनाने में लगी है.सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस बदमाशों के घर पर दस्तक देने पहुंच रही है. घर-घर जाकर अपराधियों के डोजियार फार्म भरवा कर चेतावनी दी जा रही है. अपराधी जेल से जमानत मिलने के बाद क्या कर रहे हैं, गली-मोहल्ले में सुधरे या नहीं आदि बातों को लेकर उनकी फिर से कुंडली तैयार की जा रही है. उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर ये मुहिम शुरू की गई है.अपराधियों के घर एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित एक दर्जन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच रहे हैं.आदतन अपराधियों की लिस्ट तैयार कर उनके परिजनों के बीच पहुंचकर पुलिस उनका वीडियो और फोटो ले रही है.