बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता सुनील शेट्टी, बोले- ऐसी फीलिंग कभी नहीं आई - महाकाल मंदिर में राकेश सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 19, 2024, 2:15 PM IST
उज्जैन। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. बाबा महाकाल की प्रातः काल सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में सम्मिलित हुए और भगवान महाकाल के दर्शन किए. वहीं, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने भी सपत्नी बाबा महाकाल के दर्शन किए. मीडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि ''ऐसी फिलिंग पहले कभी नहीं आई जैसी आज बाबा महाकाल के दर्शन करके आई है. यहां सभी व्यवस्थाएं बहुत बढ़िया हैं.'' अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि देश का बहुत अच्छा समय चल रहा है. दूसरे देशों में भी देश का नाम हो रहा है. वहीं मंत्री राकेश सिंह ने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''देश में बहुत अच्छा समय चल रहा है.'' उन्होंने बाबा महाकाल से देश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए बाबा से कामना की है. साथ ही जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे अच्छी तरह से निभाने का भी आशीर्वाद मांगा. Sunil Shetty in Mahakal Temple