8 माह की गर्भवती महिला समेत उसके भाई की पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल - उज्जैन में मारपीट का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर के थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत ढांचा भवन मोहल्ले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गर्भवती महिला नजर आ रही है. यह महिला अपने भाई अतुल को बचाने की कोशिश कर रही है. बताया गया है कि रतन एवेन्यू में रहने वाली 8 माह की गर्भवती को उसका भाई डॉक्टर के पास चेकअप कराने लेकर गया था. इस दौरान वाहन चालक मुन्ना लाल कुशवाह और उसके ड्राइवर से अतुल की रास्ते से निकलने को लेकर बहस हो गई. जो विवाद में बदल गई. गुस्से में आगबबूला मुन्ना लाल कुशवाह ने अतुल की कार का कांच फोड़ दिया. अतुल ने विरोध किया तो मुन्ना लाल और उसके ड्राइवर ने मारपीट शुरू कर दी. सीएसपी अनिल सिंह मौर्य ने कहा कि ये पूरा विवाद बीच रास्ते में खड़ी एक गाड़ी को हटाने के लिए हुआ था. दोनों पक्षों की ओर से FIR हुई है. मामले में अगर प्रेग्नेंट महिला के साथ मारपीट हुई होगी तो मेडिकल के बाद धारा बढ़ाई जाएगी. फिलहाल, दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है.