कृष्ण भक्ती में डूबीं 9वीं की छात्रा, घर से भाग कर जा रही थीं वृंदावन, कोटा रेलवे स्टेशन से बरमाद - Ujjain girls unwavering devotees of Lord Krishna
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर के थाना माधवगर क्षेत्र में दिन 9 वीं कक्षा की 2 छात्राएं घर से कोचिंग के लिए निकलीं और अचानक गायब हो गईं. (Ujjain 2 school girl missing) जब बच्चियां देर रात तक घर नहीं लौटीं तो परेशान परिजनों ने रात में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज कर मामले को गंभीरता से लिया. टीम तलाश में जुट गई. मामले में 12 घण्टे के अंदर बड़ी सफलता हाथ लगी.सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि, रातों-रात बच्चियों की लोकेशन साइबर और CCTV की मदद से पता की गई तो दोनों बच्चियां कृष्ण भगवान की अटूट भक्त बताई गईं. दोनों भगवान कृष्ण के धाम वृंदावन के लिए स्टेशन से रवाना हुई थीं. बच्चियों को कोटा (राजस्थान) स्टेशन से बरमाद किया गया है. कॉउंसलिंग लगातार जारी है. घर वालों से बात चीत की गई है. बच्चियों को परिवार के पर जल्द पहुंचा दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST