Tikamgarh Heavy Rain: टीकमगढ़ में उफनते नाले में उतरी बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

टीकमगढ़। बिपरजॉय तूफान के असर के चलते बुधवार की रात टीकमगढ़ और निवाड़ी में भीषण बारिश हुई. इसकी वजह से छोटी नदियां और नाले उफान पर आ गए. पिछले कई घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते पूरा जिला प्रभावित हो रहा है. वहीं, पहली बारिश के पानी में जेवरा गांव में नाले के उफान पर आने से टीकमगढ़-झांसी हाईवे डूब गया. नाले के पुल पर पानी आ जाने के कारण बस ड्राइवर ने नाला पार करने की कोशिश की, उस समय बस का एक हिस्सा नाले में उतर गया. इस दौरान चंदेरा से टीकमगढ़ आ रही यात्री बस उफनते नाले में फंस गई. बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे. इस हादसे के बाद बस की खिड़कियों से कुछ यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसमें कुछ यात्री नाले के पानी में गिर गए, जिन्हें वहां पर राहगीरों ने बचाया. बस यादव कंपनी की है जो नुना से चंदेरा की ओर आ रही थी. इसमें 2 यात्री पानी में बह गए थे, जिन्हें बचा लिया गया. घटना की जानकारी लगते ही वीरपुरा सरपंच जयसिंह यादव मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद की. उनके द्वारा जेसीबी मंगाकर बस को नाले से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.