चंदेरी में स्त्री- 2 की शूटिंग, पंकज त्रिपाठी का गाना सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 26, 2023, 10:45 PM IST
अशोकनगर। स्त्री फिल्म की सफलता के बाद स्त्री-2 की शूटिंग चंदेरी में शुरू कर दी गई है. इस फिल्म की शूटिंग को लेकर अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी चंदेरी पहुंची. जहां शूटिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी द्वारा सेट पर एक गाना गया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देश भर में प्रसिद्ध चंदेरी नगरी में स्त्री-2 की शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इस दौरान चंदेरी को सजाकर तैयार किया गया. इसमें शहर के बीचों-बीच बने राजा रानी महल के सामने सेट बनाकर तैयार किया गया है. जिसे आकर्षक लाइटिंग के साथ जगमगा दिया गया. स्त्री-2 की शुटिंग के दौरान सजाए गए मेले के सेट में पंकज त्रिपाठी गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पंकज त्रिपाठी जो गाना गा रहे हैं 'उसमें चंदेरी का जिक्र करते हुए "ओ स्त्री कल आना, वह तो पूजा के दिन आती है" इस तरह से फिल्म के गाने के मुखड़े को गया जा रहा है. इस दौरान सेटअप पर बड़ी संख्या में लोग इस दृश्य को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि चंदेरी में सुई धागा, स्त्री,कलंक, जनहित में जारी, पंचकृति सहित कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसके अलावा यहां कई सीरियल एवं वेब सीरीज की शूटिंग भी की गई है.