Chandrayaan-3 Launch: कुंडेश्वर महादेव मंदिर में रॉकेट लॉन्चर रखकर हुई पूजा, चन्द्रयान 3 की सफलता के लिए की गई कामना - उज्जैन कुंडेश्वर महादेव
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। आज Chandrayaan-3 Launch किया जाएगा, इसके पहले उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में कुंडेश्वर महादेव मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर रखकर चन्द्रयान 3 की सफलता विशेष पूजन और अभिषेक किया गया. इस दौरान विक्रम लैंडर की सॉफ्ट लेंडिंग के लिए प्रार्थना की भी गई. दरअसल 24 मई को इसरो के निदेशक डॉ. एस. सोमनाथ उज्जैन आये थे और उन्होंने महाकाल मंदिर सहित कुंडेश्वर महादेव के दर्शन कर Chandrayaan-3 की सफलता के लिए कामना की थी. मन्दिर के पुजारी पं.शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि " चन्द्रयान 3 की लेडिंग की उलटी गिनती शुरू होने के बाद मंदिर में विशेष पूजन अभिषेक कर विक्रम लैंडर की सॉफ्ट लेंडिंग के लिए प्रार्थना की गई है."