रोमांटिक मूड में रोमांस करते दिखा सांपो का जोड़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - सांपो का जोड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। कहते हैं कि सावन का महीना और सर्प भगवान भोलेनाथ को दोनों अतिप्रिय है लेकिन सावन के महीने में सांप का दिखना शुभ संकेत होता है क्योंकि इस महीने में सर्पो का निकलना भी शुरू हो जाता है लेकिन दो सर्पों के आपस मे मिलते हुए दिखना ओर भी शुभ संकेत माना जाता है क्योंकि सांपों का मिलन एक दुर्लभ पल होता है और यह बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जो चरगवां रिखवारी झिरिया के पास का बताया जा रहा है. चरगवां के विनोद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे तभी सड़क किनारे इनको देखा. सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे का कहना है कि यह सांप बैंडेड कुकरी प्रजाति के हैं. जो निर्विष है यानी इसमें ज़हर नहीं होता. कुकरी नाम इसीलिए है क्योंकि इसके दांत एक विशेष शस्त्र कुकरी की तरह नुकीले रहते हैं. यह बेहद शर्मीला और शांत प्रवृत्ति का सांप है अगर काट भी लेता है तो रेजर ब्लेड की तरह काटे गए स्थान में कट लगता है और तेज़ी से रक्त प्रवाह होने लगता है.