Neha Rathore VS Prakash Piwari: 'एमपी में सब कमाल बा', गाने के जरिए सीधी के सिंगर ने नेहा सिंह राठौर को सुनाई खरी-खोटी
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का सीधी के गायक प्रकाश तिवारी मधुर ने विरोध किया है. दरअसल नेहा सिंह ने सीधी जिले में हुए पेशाब कांड पर एमपी की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया था. वहीं पटवारी परीक्षा भर्ती में हुए घोटाले पर एक वीडियो सॉन्ग जारी कर सरकार पर निशाना साधा था. जिसके जवाब में सीधी के सिंगर प्रकाश तिवारी मधुर ने भी 'का बा' की तर्ज पर एक लोक गीत गाया है. जिसमें उन्होंने यह बताया है कि ''मध्यप्रदेश में आखिर क्या क्या है. मध्य प्रदेश का इतिहास क्या है, सीधी में क्या है और पूरे मध्यप्रदेश किन बातों के लिए जाना जाता है.'' अपने इस लोकगीत के माध्यम से प्रकाश तिवारी ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग उनके गीत की काफी सराहना भी कर रहे हैं. उन्होंने केवल लोकगीत ही नहीं गया है बल्कि लोकगीत के माध्यम से नेहा सिंह राठौर को खूब खरी-खोटी भी सुनाई है. साथ ही उनके 'का बा' का जवाब भी दिया है. गायक प्रकाश तिवारी मधुर ने यह भी कहा कि ''जो अपने देश और राज्य का नहीं हुआ वह दूसरे राज्य का क्या होगा. जिस थाली में खाते हैं उसी थाली को छेद करती हैं. उनकी ऐसी ही रीत है वह लोक गायिका नहीं हैं.''