Sidhi News: सीधी कांड पर भाजपा का डैमेज कंट्रोल, कांग्रेस का सियासी माइलेज
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में सीधी में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक दशमत रावत पर पेशाब किए जाने का मामला गर्माता जा रहा है. प्रदेश सहित देश भर में विरोध हो रहा है. इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत से सीएम हाउस में बुलाया और उससे मुलाकात की. सीएम ने प्रवेश शुक्ला द्वारा किए गए पाप के लिए उससे माफी मांगी और उसके पैर धोकर सम्मान किया. सीएम ने दशमत को अपने हाथों से भोजन कराया. साथ ही उसके साथ पौधारोपण भी किया. सीएम ने इस सम्मान का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि ''सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है. किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है.'' लेकिन दशमत का यह स्वागत सीएम का आदिवासी समाज से प्यार से ज्यादा डैमेज कंट्रोल दिखा. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने CM शिवराज को जमकर घेरा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनावी साल में हर मसला सियासी होता जा रहा है. चाहे वो राजनीति से जुड़ा हो या फिर समाज से जुड़ा हो. सीएम शिवराज ने मामला गरमाते ही एक्शन के निर्देश दिए और 24 घंटे की भीतर ही आरोपी प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी और उसके घर बुलडोजर की कार्रवाई हुई. इधर सीधी पेशाब कांड पर कांग्रेस पूरी तरह आदिवासी युवक पर अपनी हमदर्दी जताने की कोशिश में जुटी है.