सूट सिलवाने वाले बयान पर CM का पलटवार, अपने साथियों के कपड़े भी गायब कर देते हैं दिग्विजय - दिग्विजय साथियों के कपड़े गायब
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती आज प्रदेशभर में मनाई गई. वहीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगूभाई पटेल खरगोन के महेश्वर पहुंचे. जहां लाडली बहना योजना सम्मेललन को संबोधित किया. साथ ही देवी अहिल्या लोक बनाने की घोषणा की. वहीं अपनी मांगों को लेकर डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करने पहुंची कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को पुलिस ने हिरासत में लिया. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह के सूट सिलवाने वाले बयान पर पलटवार किया. सीएम ने कहा कि दिग्विजय सिंह तो अपने साथियों के कपड़े भी गायब कर देते हैं. वहीं कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने शिवराज को घोषणावीर कहा. उन्होंने कहा कि सीएम ने महेश्वर की जनता से जो वादे किए वे एक भी पूरे नहीं किए. बता दें कार्यक्रम में सीएम ने महाकाल लोक की तर्ज पर महेश्वर में मां अहिल्या के जीवन पर आधारित अहिल्या लोक बनाने का ऐलान किया.