सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में करेंगे 876 करोड़ रुपए सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाले 2 अगस्त को मंदसौर जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम मल्हारगढ़ तहसील के क्षेत्र के पिपलिया मंडी में, 873 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होने वाली चंबल उदवहन सिंचाई योजना का भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का पिपलिया मंडी में रोड शो भी होगा. वहीं वे टीला खेड़ा में राजा टोडरमल जी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और एसपी अनुराग सुजानिया ने सभा स्थल के अलावा राजा टोडरमल जी की प्रतिमा क्षेत्र और सिंचाई योजना के भूमि पूजन वाले इलाके का भी दौरा किया. चुनावी साल होने से किसान आंदोलन वाली विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कुछ दिनों पहले ही पिपलिया मंडी में रोड शो करके किसान सम्मेलन को संबोधित किया था. इसके बाद अब सत्ता पक्ष भाजपा भी इस इलाके को करोड़ों रुपए की सौगातों के बहाने सीएम का दौरा करवा रही है. 876 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होने वाली माइक्रो चंबल उदवहन सिंचाई योजना से इलाके करीब 172 गांव को सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा. उधर इस योजना को जल्द पूरा करने के लिए सरकारी महकमा भी युद्ध स्तर पर काम कर रहा है.