CM को काला झंडा दिखाने की बना रहे थे रणनीति, कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Morena Congress Leaders Arrested
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को लाड़ली बहना योजना सम्मेलन के लिए मुरैना पहुंचे. यहां CM के आने से पहले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं. ये सभी राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किये जाने के विरोध में CM को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे. इसकी भनक लगते ही पुलिस कांग्रेस कार्यालय पहुंची और कांग्रेसियों को पकड़कर पुलिस लाईन ले गई. पुलिस को देखते ही कांग्रेसियों में भगदड़ मच गई. कुछ कार्यकर्ता दौड़ लगाते हुए स्टेडियम के पास तक पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने उनको भी पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार किए जाए कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छोड़ा जाएगा. गिरफ्तार होने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मधुराज तोमर, शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा, भगवान सिंह यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संजू शर्मा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और युवा कार्यकर्ता शामिल हैं.