नर्मदा का पानी पहुंचेगा रतलाम, CM के ऐलान से क्या बुझेगी लोगों की प्यास! - सीएम की घोषणा रतलाम पहुंचेगा नर्मदा का पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रतलाम में आयोजित लाडली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए. यहां सीएम ने रतलाम को बड़ी सौगात देते हुए नर्मदा का पानी रतलाम लाने की घोषणा की है. जिसके बाद शहर में व्याप्त जल संकट दूर होगा. मुख्यमंत्री ने शनिवार जिले को 1374 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया है. जिसमें बहुप्रतीक्षित गोल्ड पार्क, जिला अस्पताल और ऑडिटोरियम के काम शामिल हैं. शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए एक लाख से ज्यादा लाडली बहनों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों पर फूल उड़ा कर उनका स्वागत किया और रैंप पर चलते हुए गीत भी गुनगुनाया है. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया सहित, शहर विधायक चेतन्य कश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना जावरा विधायक राजेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए.