Shivpuri High Voltage Drama: शराब पीकर विद्युत उपकेंद्र पहुंचा युवक, नशे की धुत में बंद की 32 गांव की बिजली सप्लाई.. - शिवपुरी में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2023, 8:53 AM IST
शिवपुरी। कोलारस थानांतर्गत ग्राम राई में विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर एक ग्रामीण ने शराब के नशे में धुत्त होकर न सिर्फ वहां ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मचारियों को गाली गलौच की बल्कि विद्युत उपकेंद्र से करीब 32 गांव की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी. फिलहाल मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर की रात 10 बजे ग्रामीण गब्बर सिंह (निवासी-पिछोर) नशे में धुत्त होकर राई विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचा और उत्पात मचाने लगा. जब वहां मौजूद कर्मचारी अजय कोरकू और भूपेन्द लोधी ने उसे रोका और मना मना किया ताे आरोपित ने उन दोनों को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा गब्बर ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए विद्युत उपकेंद्र से 32 गांवों की विद्युत सप्लाई बंद कर दी, जिससे क्षेत्र में असंतोष की स्थिती निर्मित हो गई. फिलहाल बिजली विभाग द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है.