शिवपुरी में तेज रफ्तार ट्रेन के सामने मजदूर ने लगाई छलांग, दोनों पैर कटे - Shivpuri attempt suicide
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के मोहरा रेलवे क्रॉसिंग पर एक मजदूर ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. मजदूर की जान तो बच गई पर इस हादसे में उसके दोनों पैर कट गए हैं. घटना की जानकारी राहगीरों ने कोलारस पुलिस और एंबुलेस सर्विस 108 को दी. मौके पर पहुंची 108 की मदद से घायल को उपचार के लिए कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. यहां उसका उपचार जारी है. ग्रामीणों ने बताया की मोहर सिंह 4 भाई हैं. एक भाई कई वर्षों से लापता है. मोहर सिंह व उसके 2 अन्य भाई मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शुक्रवार की शाम से ही मोहर घर से लापता था. परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. शनिवार की सुबह जब अचानक इस घटना की सूचना मिली तो पूरा परिवार हैरान रह गया.