शिवपुरी में नकाबपोश बदमाश, देसी घी का कार्टून लेकर फरार चोर, CCTV में कैद - शिवपुरी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन जिले में लूट, दुकान सहित घरों में चोरियां हो रही है. ताजा मामला जिले के 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र से सामने आया है. पहला मामला शनिवार रात नगर के न्यू ब्लॉक स्थित राकेश जैन प्रेम रस्सी किराना स्टोर की है. यहां दुकान पर करीब 8 बजे घी का कार्टून एक युवक चुरा ले गया. चोर के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. वह दुकान पर घात लगाए खड़ा था, जैसे ही दुकानदार दुकान बंद करने में व्यस्त हुआ वो आराम से देसी घी का कार्टून उठाकर मौके से फरार हो गया. दुकानदार के अनुसार कुछ देर पहले ही घी का कार्टून ट्रांस्पोर्ट से आया था. सीसीटीवी में ये वारदात कैद हुई है. दूसरा मामला कोलारस थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पास स्थित सब्जी मंडी का है. मिली जानकारी के अनुसार कुरेशी फ्रूट कंपनी के संचालक सद्दाम कुरेशी ने कोलारस पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर ने दुकान के पीछे की जाली तोड़कर 20-20 किलो की भरी 14 दशहरी आम की क्रेट और एक तोल काटा भी चुरा ले गया. इसकी कुल कीमत लगभग 20 हजार बताई जा रही है. सद्दाम को उसके चौकीदार ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि चौकीदार ने बताया कि चोरी के समय वो घटनास्थल पर ही था, लेकिन 6 लोग 3 बाइकों से आए थे और उनके हाथों में लाठी डंडे थे. इसी वजह से वो छुप गया था. दुकानदार ने चोरी की शिकायत थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है.