Shivpuri News: सांसद प्रतिनिधि के भतीजे की शादी में चोरी, लोगों ने चोर को पकड़कर कूटा, फिर किया पुलिस के हवाले - शिवपुरी चोर ने चुराया दूल्हे की मां का बैग
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले से चोरी के 2 मामले सामने आए हैं. बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत सिल्वर पार्क गार्डन में 2 शादियां थीं. नाबालिग चोर ने पहले ग्वालियर नगर निगम में फायर अधिकारी के विवाह समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसने बड़ी ही चालाकी से शादी के बीच नए कपड़े पहनकर मौका पाते ही दूल्हे की मां का पैसों से भरा बैग पार कर दिया. इस बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी सहित सोने का कुछ सामान भी था. इसके बाद इसी नाबालिग चोर ने इसी गार्डन में हो रही सांसद प्रतिनिधि के भतीजे के शादी समारोह में चोरी की कोशिश की. वह मेहमानों की तरह तैयार होकर शादी में पहुंचा. जैसे ही उसने चोरी करने की कोशिश की, समारोह में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. चोर ने मासूम बनकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बच नहीं सका. लोगों ने चोर की पहले जमकर पिटाई की, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में उसने कोलारस में बीती रोज चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.