Shivpuri Handball Competition राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज,10 संभागों की 40 टीमों के 640 खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर - राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शहर के फिजीकल कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार से 66वीं राज्य स्तरीय शालेय हैंडबाल प्रतियोगिता का आगाज शानदार परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में दस संभागों की 40 टीमों के 640 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका 14 व 17 वर्ष वर्ग के 96 मैंच खेले जाएंगे. इस खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ में जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी मौजूद रहे. जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, आदिवासी विकास, सागर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन सहित भोपाल संभाग से 14 व 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग की 40 टीमें अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगी. परन्तु आयोजन के पहले ही दिन कई खामियां निकलकर सामने आईंं. यहां खेल मैदान पर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए पर्याप्त पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई. ग्राउंड के एक और कचरे में लगी आग का धुंआ भी वातावरण को प्रदूषित कर रहा था. खेल मैदान में खिलाड़ियों के लिए बनाए गए टेंट में सिर्फ कुर्सियां पड़ी थी जबकि पानी से लेकर फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था होनी चाहिए थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST