shivpuri Truck Fire:बीच सड़क पर आग का गोला बना ट्रक, हाइवे पर लगा जाम, देखें वीडियो - Shivpuri moving truck Fire
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक आग भड़क गई जिससे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.दरअसल खूबत घाटी से लेकर 18वीं बटालियन के बीच सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते हर रोज इस मार्ग के बीच जाम की स्थिति बनी रहती है. जिस समय ट्रक में आग भड़की थी, उस समय भी इस मार्ग से वाहन कछुआ चाल चल रहे थे. आगजनी की सूचना सतनवाड़ा थाना सहित फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के बाद सतनवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया, लेकिन फायरब्रिगेड जाम के चलते समय पर नहीं पहुंच सकी. सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया का कहना है कि ट्रक ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था ट्रक में टायर ट्यूब भरे हुए थे. ट्रक में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST