Shivpuri News: बारिश के कारण भरभरा कर गिरा 2 मंजिला जर्जर मकान, गनीमत यह रही कि आसपास कोई शख्स नहीं था मौजूद - कोई घायल नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास गांव में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. मकान गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. व्यापारी शिव नारायण गुप्ता निवासी पिछोर का पुश्तैनी मकान बदरवास गांव में था. वह दो साल पहले बदरवास गांव छोड़कर पिछोर में रहकर अपना व्यापार कर रहे हैं. जिले में हो रही तेज लगातर बारिश के चलते उनका बरसों पुराना बना मकान भरभरा कर गिर गया. घटना शुक्रवार दोपहर की है. गनीमत यह रही कि मकान खाली था और उस दौरान आसपास भी कोई मौजूद नहीं था. पास में मौजूद एक युवक को मकान गिरने की शंका हुई तो इस दौरान उसने घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया.