Shivpuri News: धान के खेत में मिला 12 फीट लंबा विशाल अजगर, मजदूरों के देखकर उड़े होश, देखें वीडियो... - Madhya Pradesh NEws
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर तहसील की ग्राम पंचायत भीमपुर गांव में धान के खेत में एक विशालकाय अजगर छिपा बैठा था. इस अजगर को देख खेत में काम कर रहे मजदूरों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने अजगर की सूचना सर्प मित्र को दी. सर्प मित्र ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया. मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह रावत निवासी भीमपुर के खेत में धान के फसल की कटाई मजदूर कर रहे थे, इसी दौरान एक मजदूर को धान के खेत में छिपा बैठा एक अजगर नजर आया. इस दौरान अजगर ने मजदूरों पर हमला करने का प्रयास भी किया जिसे देख मजदूर खेत से भाग गए. इसी दौरान मजदूरों ने किसान अर्जुन सिंह रावत और सर्प मित्र सलमान पठान को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 12 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया और फिर उसको नरवर के जंगल में छोड़ दिया गया.