Shivpuri Crime News: स्मैक बेच रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, कट्टा सहित साढ़े 8 लाख का माल बरामद - 850000 smack recovered in shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की करैरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर स्मैक का विक्रय करते हुए एक युवक को पकड़ा है. उससे 8,50,000 कीमत की स्मैक व एक देसी कट्टा बरामद कर मामला दर्ज किया है. करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक करई बस स्टैंड पर बाइक पर बैठा एक युवक स्मैक का विक्रय कर रहा है. मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस ने दबिश दी तो एक युवक पल्सर बाइक पर बैठा हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने युवक को चारों और से घेर लिया और पकड़कर तलाशी ली गई तो उसकी जेब में लगभग 85 ग्राम स्मैक, एक देशी कट्टा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस मिला. आरोपी की पहचान ग्वालियर निवासी राघवेंद्र रावत (उम्र 25 साल) के रूप में हुई. पुलिस ने युवक से अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार ₹8 लाख 50 हजार कीमत की स्मैक और ₹1 लाख कीमत की पल्सर बाइक को बरामद किया है. पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि यह स्मैक कहा से खरीदकर लाता था.