शिवपुरी नगर पालिका की बैठक में हंगामा, धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हो गया. कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते जमकर नारेबाजी की और परिषद में धरने पर बैठ गए. वहीं, बीजेपी पार्षदों ने भी वार्डों में काम नहीं होने के लिए नगर पालिका सीएमओ को जिम्मेदार ठहराया. हंगामे के चलते नगर पालिका परिषद की बैठक समय से पहले ही स्थगित कर दी गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा और कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ''नई परिषद के गठन के बाद से अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं, विकास कार्यों को तो छोड़िए वार्डों में बिजली, पानी, सड़क साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कामों को लेकर भी जनता परेशान है.'' पार्षदों का कहना है कि ''नगर पालिका द्वारा वार्डों में काम नहीं कराए जा रहे हैं. ऐसे में पार्षद जनता को कब तक झूठे आश्वासन दें.'' कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि ''वार्डों में ना तो साफ सफाई हो रही है ना ही स्ट्रीट लाइट और पीने के पानी के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है. जबकि इन कामों के लिए नगरपालिका में करोड़ों रुपए आ रहा है.''